Rajouri Encounter : राजौरी के लाठी ख्वास इलाक़े में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ !
Search Operation : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान, दहशतगर्दों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. घेराबंदी वाले लाठी इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में ख्वास तहसील में कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने के बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरीबंदी की है. सिक्योरिटी फोर्सेज ने इलाके से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान, दहशतगर्दों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
#WATCH | J&K | Search operation by Security Forces continues in the general area of village Kheri Mohra Lathi and Danthal following the presence of terrorists in this area of Rajouri
— ANI (@ANI) August 29, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BiLr4Ues6h
सूत्रों के मुताबिक, घेराबंदी वाले लाठी इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी...
कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर
आपको बता दें कि इससे पहले, बुधवार रात कुपवाड़ा जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बता दें कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे दहशतगर्दों के खिलाफ 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 3 दहशतगर्द मारे गए हैं.
बीती रात खराब मौसम के चलते घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक स्पेशल इनपुट मिला. जिसके बाद, सेना और पुलिस बल ने मिरकर एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिला.
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने जिले के माछिल सेक्टर में 2 आतंकियों का ढेर कर दिया. वहीं, तंगधार इलाके में भी एक आतंकवादी मारा गिराया था.