Assembly Election : 370 की बहाली और UT को स्टेटहुड दिलाना हमारे एजेंडे में शामिल - चौधरी क़मर हुसैन !
Chowdhary Qamar Hussain : चौधरी क़मर हुसैन ने कहा कि इस बार के चुनाव में PDP के एजेंडे में आर्टिकल 370 और अन्य छीने गए अधिकारों की बहाली, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. जबकि, उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रें और कांग्रेस के चुनाव पूर्व गठबंधन को भी बेकार करार दिया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : इस दिनों जम्मू कश्मीर में चुनाव का माहौल है. ऐसे में, राजौरी जिले के थानामंडी विधानसभा क्षेत्र से PDP उम्मीदवार चौधरी क़मर हुसैन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
PDP की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी क़मर हुसैन के साथ पार्टी के अन्य सीनिय लीडरान भी मौजूद थे.
इस अवसर पर राजौरी के पूर्व विधायक चौधरी क़मर हुसैन ने कहा कि उनकी पार्टी PDP एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों और मुद्दों की वकालत करती है.
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में PDP के एजेंडे में आर्टिकल 370 और अन्य छीने गए अधिकारों की बहाली, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. जबकि, उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रें और कांग्रेस के चुनाव पूर्व गठबंधन को भी बेकार करार दिया.