Three Fall Into Tubewell : एक को बचाने गए दो लोग कुआं मे गिरे ! रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...
Rescue Operation : ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मोमिन डार गलती से ट्यूबवेल में गिर गया. ऐसे में, मौके पर मौजूद अमजीद अली और गुलाम हसन वानी मदद के लिए दौड़े. लेकिन, मोमिन को बचाने के दौरान, वे दोनों भी ट्यूबवेल में गिर गए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में खानसाहिब इलाके के गोटीपोरा में एक शख्स को बचाने के लिए दो अन्य, ट्यूबवेल (tubewell) में गिर गए.
सूत्रों के मुताबिक, ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मोमिन डार गलती से ट्यूबवेल में गिर गया. ऐसे में, मौके पर मौजूद अमजीद अली और गुलाम हसन वानी मदद के लिए दौड़े. लेकिन, मोमिन को बचाने के दौरान, वे दोनों भी ट्यूबवेल में गिर गए.
वहीं, स्थानीय अधिकारी और गांव के लोग, इन तीनों को ट्यूबवेल से निकालने में जुटे हुए हैं. हालांकि, उन तीनों की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
गोटीपोरा में हुई इस घटना में पूरे गांव में खलबली मचा दी है...