Khag Road Macadamization : बडगाम में खग रोड की मरम्मत का काम शुरू, लंबे वक्त से लोगों को था इंतेजार...
Khag to Aripathan Road : रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट की ओर से इस रोड को बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं, बीरवाह जोन के एग्ज़क्यूटिव इंजीनियर ने इलाके के दौरा कर खुद इसका जाएज़ा लिया. और जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी .
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बडगाम ज़िले के दूर दराज के इलाके खग में रोड की मरम्मत का काम शुरू होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. दरअसल, सड़क पर मैग्डमाइज़ेशन का काम शुरू हो चुका है.
रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट की ओर से इस रोड को बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं, बीरवाह जोन के एग्ज़क्यूटिव इंजीनियर ने इलाके के दौरा कर खुद इसका जाएज़ा लिया. और जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी .
इस मौके पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने सड़क का काम पूरा होने तक, स्थानीय लोगों से कोई अन्य रास्ता इस्तेमाल करने की अपील की...