PDD Raid : बिजली चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ बिजली डिपार्टमेंट की सख़्त कार्रवाई !
PDD Raid Budgam : बडगाम में बिजली चोरी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई. PDD महकमे की टीम ने कई जगहों पर की रेड. कई होटल और दुकानों के काटे चालान. पावर कट की ख़बरों के बाद की कार्रवाई. लोगों से बिजली चोरी से बचने की अपील.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बिजली की चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ बिजली महकमे ने सख़्त रुख अपना लिया है . दरअसल, बुधवार को बडगाम में बिजली महकमे की टीम ने कई जगहों पर रेड की.
इस दौरान, बिजली चोरी करने वाले होटल मालिकों और दुकानदारों के चालान काटे और चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों को ज़ब्त किया . बिजली महकमे के ज़रिए ये कार्रवाई बिजली कटौती की ख़बरों के बाद की गई है .
वहीं, PDD डिपार्टमेंट के जेई ने लोगों से बिजली चोरी से बचने की अपली की है .. उन्होंने कहा कि ख़िलाफ़वर्ज़ी करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी ..