Syed Ruhullah Mehdi : खानसाहिब सीट पर प्रचार करने पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद आगा रूहुल्ला मेंहदी !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने PDF के हकीम यासीन के खिलाफ जमकर प्रचार किया, जो कई सालों से इस सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं. गौरतलब है कि खानसाहिब असेंबली सीट से रूहुल्ला मेहदी को पार्लियामानी इलेक्शन के दौरान पूरा समर्थन वोटों के तौर पर मिला था.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों से घाटी का माहौल खुशनुमां हैं. घाटी की तमाम असेंबली सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में, खानसाहिब असेंबली सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सैफ उद दीन भट्ट के समर्थन में आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने चुनाव प्रचार किया. रैली करने पहुंचे.
सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने PDF के हकीम यासीन के खिलाफ जमकर प्रचार किया, जो कई सालों से इस सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं. गौरतलब है कि खानसाहिब असेंबली सीट से रूहुल्ला मेहदी को पार्लियामानी इलेक्शन के दौरान पूरा समर्थन वोटों के तौर पर मिला था.
आपको बता दें कि यह वही असेंबली सीट है, जहां 15 हजार वोटों की बढ़त रूहुल्ला को मिली थी...ऐसे में एन सी को उम्मीद है कि खानसाहिब असेंबली सीट से उनका उम्मीदवार जीत सकता है...इसलिए एन सी ने पुरी ताकत झोंक दी है....