Lok Sabha Elections : श्रीनगर लोकसभा के इस आखिरी गांव में दर्ज की गई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग !

Record Voting in Nagbal : जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर मौजूद नागबल गांव में रिकॉर्ड 80 प्रतिशत मतदान के साथ अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए.

Lok Sabha Elections : श्रीनगर लोकसभा के इस आखिरी गांव में दर्ज की गई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर इस बार रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया. दरअसल, श्रीनगर सीट पर 38 % से भी ज्यादा मतदान हुआ. वहीं, श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में एक ऐसा गांव भी है, जिसके मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की. 

दरअसल, बडगाम जिले के आखिरी गांव में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर मौजूद नागबल गांव में रिकॉर्ड 80 प्रतिशत मतदान के साथ अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. 

सेंट्रल कश्मीर के चरार-ए-शरीफ़ विधानसभा क्षेत्र का इस गांव में अनुसूचित जनजाति की आबादी वाला क्षेत्र है. इसके बावजूद भी गांव में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया. गौरतलब है कि 13 मई को होने वाली वोटिंग में, गांव के 785 वोटर्स ने मतदान किया. इनमें, पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स ने भी काफी रुचि दिखाई.  

ऐसे में केसर टीवी ने गांव के स्थानीय लोगों से रिकॉर्ड मतदान पर बातचीत की. जिसपर, गांव वाले कहते हैं लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है. मतदाता अपने मताधिकार के चलते, बिना किसी परेशानी या दबाव के अपना प्रतिनिधि चुन सकते हैं.

वहीं, गांव के बुजुर्गों बताते हैं कि वे बेहद खुश हैं क्योंकि नई पीढ़ी चुनावों में गहरी दिलचस्पी दिखा रही है. उनका मानना है कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए लाभकारी होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को हर चुनाव में इसी भावना के साथ वोट करना चाहिए, ताकि वे अपना सही प्रतिनिधि चुन सकें.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io