Shaikh Nuruddin Noorani Urs : MLA रहीम राथर ने शेख नूरूद्दीन नूरानी के सालाना उर्स की तैयारियों का लिया जाएज़ा...
MLA Rahim Rather : बडगाम के चरार ए शरीफ में हजरत शेख नूरूद्दीन नूरानी के सालाना उर्स के लिए इंतेजामिया और वक्फ बोर्ड की ओर से जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बडगाम के चरार ए शरीफ में हजरत शेख नूरूद्दीन नूरानी के सालाना उर्स के लिए इंतेजामिया और वक्फ बोर्ड की ओर से जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को चरार ए शरीफ़ हल्के से MLA अब्दुल रहीम राथर ने दरगाह पर जाकर इंतेज़ामात का जाएज़ा लिया. और संबंधित महकमों के अधिकारियों को वक्त से पहले सभी तैयारियां मुकम्मल करने की हिदायत दी.
इस मौक़े पर, एसडीएम समेत संबंधित महकमों और वक्फ बोर्ड के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे. शेख उल आलम और अलमदार ए कश्मीर के लक़ब से याद किए जाने वाले शेख नूरूद्दीन नूरानी का सालाना ऊर्स कल मनाया जाएगा. उन्हें कश्मीर में ऋषि सिलसिले का उन्हें बानी भी कहा जाता है. इस्लाम की इशाअत, दीन की तब्लीग और तसव्वुफ में उन्हें काफी बुलंद मकाम हासिल है...