Public Protest : बडगाम के लोगों ने किया BDO के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कूड़े से परेशान जनता !

Protest Against BDO : सुसयार ब्लॉक के BDO के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इलाके में मौजूद शेड्स, कूड़ा डालते-डालते पूरी तरह भर चुके हैं और कोई भी यहां से कूड़ा उठाने नहीं आ रहा. जिसकी वजह से कूड़ेदान डंपिंग साइट में तब्दील हो चुका है.

Public Protest : बडगाम के लोगों ने किया BDO के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कूड़े से परेशान जनता !
Stop

Jammu and Kashmir : बडगाम ज़िले के सुसयार ब्लॉक के लोगों ने शनिवार सुबह block development officer के खिलाफ जमकर विरोध किया. दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत देश को pollution free बनाने के लिए की गई थी. इस स्कीम के तहत बडगाम जिले में भी कई segregation sheds बनाए गए थे ताकि स्थानीय लोग सारा कूड़ा करकट यहां डाल सकें. 


ऐसे में, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि शेड्स, कूड़ा डालते-डालते पूरी तरह भर चुका है और कोई भी यहां से कूड़ा उठाने नहीं आ रहा. जिसकी वजह से कूड़ेदान डंपिंग साइट में तब्दील हो चुका है. 

वहीं, ब्लॉक ऑफिसर ने कहा कि लोगों को भी अपने आसपास साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिए और साथ ही भरोसा दिलाया कि लोगों की हर जायज मांग पर विचार किया जाएगा..
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io