Mobile Schooling : बडगाम में आदिवासी छात्रों के लिए मोबाइल स्कूलिंग की शुरूआत !

Mobile Schooling For Tribal Students : मोबाइल स्कूलिंग का मकसद बच्चे अपने माता-पिता के साथ एक जगह से दूसरे जगह पर जाते हैं और पढ़ाई रुक जाती है जिससे पढ़ाई में काफी नुकसान होता है. मोबाइल स्कूलिंग से स्टूडेंट्स कही भी ऱह कर पढ़ाई करते हैं.

Mobile Schooling : बडगाम में आदिवासी छात्रों के लिए मोबाइल स्कूलिंग की शुरूआत !
Stop

Jammu and Kashmir : बडगाम ज़िले के खानसाहिब इलाक़े में एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से आदिवासी स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल स्कूलिंग की शुरूआत की गई है. जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी. 

बता दें कि मोबाइल स्कूलिंग का मकसद बच्चे अपने माता-पिता के साथ एक जगह से दूसरे जगह पर जाते हैं और पढ़ाई रुक जाती है जिससे पढ़ाई में काफी नुकसान होता है. मोबाइल स्कूलिंग से स्टूडेंट्स कही भी ऱह कर पढ़ाई करते हैं. 

वहीं इस दौरान, मोबाइल स्कूल मुघपथरी खानसाहिब के स्टूडेंट्स ने कहा कि दूधपथरी में उनके मोबाइल स्कूल में और ज्यादा  टेंट की ज़रुरत है. और साथ ही एक वॉशरुम बनाने की भी मांग की है ताकि स्टूडेंट्स को आ रही परेशानी से निजात मिल सके.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io