Protest over Water Crisis : पानी की किल्लत के मार लोगों ने जाम किया श्रीनगर-बारामूला हाईवे...

Water Scarcity in Baramulla's Pattan : पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वाटर सप्लाई न होने से नाराज चैनबल गांव के लोग श्रीनगर - बारामूला हाईवे को ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस जवान उन्हें समझा बुझा कर रास्ता खोलने की अपील कर रहे थे.

Protest over Water Crisis : पानी की किल्लत के मार लोगों ने जाम किया श्रीनगर-बारामूला हाईवे...
Stop

Jammu and Kashmir : बारामूला जिले के पट्टन में पानी की किल्लत को लेकर हो रहे विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए. पथराव में कई लोग जख्मी हुए. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स को लाठी चार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा. 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वाटर सप्लाई न होने से नाराज चैनबल गांव के लोग श्रीनगर - बारामूला हाईवे को ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस जवान उन्हें समझा बुझा कर रास्ता खोलने की अपील कर रहे थे. 

इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद लोगों को मुंतशिर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पथराव में कश्मीर बीजेपी के मीडिया इंचार्ज, सोशल मीडिया इंचार्ज और एक पीएसओ जख्मी हो गए. जख्मियों को करीब के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिला पुलिस ने इसकी तस्दीक करते हुए मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io