Breaking News : उमर अब्दुल्ला ने मानी हार ! इंजीनियर राशिद को जीत की बधाई...

Omar Abdullah : बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर शेख राशिद को दोपहर 2 बजे तक कुल 301369 वोट मिले हैं. इसके के साथ वे उमर अब्दुल्ला से 137612 वोटों से आगे हैं. बता दें कि उमर अब्दुल्ला को अब तक कुल 163757 वोट मिले हैं.

Breaking News : उमर अब्दुल्ला ने मानी हार ! इंजीनियर राशिद को जीत की बधाई...
Stop

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. ऐसे में, बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार, उमर अब्दुल्ला ने नतीजों से पहले ही हार मान ली है. दरअसल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंजीनियर शेख राशिद को जीत की बधाई दी है. 

गौरतलब है कि बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर शेख राशिद को दोपहर 2 बजे तक कुल 301369 वोट मिले हैं. इसके के साथ वे उमर अब्दुल्ला से 137612 वोटों से आगे हैं. बता दें कि उमर अब्दुल्ला को अब तक कुल 163757 वोट मिले हैं. 

https://x.com/OmarAbdullah/status/1797903009923633494 

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी हार स्वीकार की है. उमर अब्दुल्ला लिखते हैं कि "मुझे लगता है, अपनी हार स्वीकार करने का ये सही वक्त है. इंजीनियर राशिद को नॉर्थ कश्मीर में जीत के लिए शुभकामनाएं. मुझे नहीं लगता कि उनकी इस जीत से, उनकी जेल से रिहाई जल्दी हो जाएगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसका वे अधिकार रखते हैं. लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात कह दी है और लोकतंत्र में यही मायने रखता है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io