Lok Sabha Election : बॉर्डर इलाकों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया रोड शो !
NC Road Show Near LoC : सरहदी इलाक़ो में नेशनल कॉन्फ्रेंस की चुनावी मुहिम. NC उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : 20 मई को होने वाले लोकसभा इलेक्शन की चुनावी मुहिम का आज आख़िरी दिन है. इसको लेकर पूरे मुल्क के साथ-साथ वादी ए कश्मीर में भी बड़े पैमाने पर सियासी पार्टियों की तरफ़ से चुनावी मुहिम चलाई जा रही है.
इसी कड़ी में उमर अब्दुल्लाह ने भी LOC के पास सरहदी इलाक़ो में चुनाव प्रचार मुहिम चलाई. साथ ही, नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया.
इस मौक़े पर मीडिया से बात करते हुए, पार्टी के इलाक़ाई इंचार्ज हमज़ा लोन ने कहा कि मौजूदा सरकार ने वादी को जहन्नम बना रखा है. नौजवानों को मारा जा रहा है और क़ैद किया जा रहा है. इस लिए लोगों को सोच समझकर वोट करना है...