Breaking News : उरी के गोहलान में घुसपैठ कर रहा आतंकी ढेर !
Uri Encounter : शनिवार शाम सेना के जवानों ने उरी के सबुरा नाला रुस्तम के पास नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हलचल देखी. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान, आतंकियों ने गोलीबारी की. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. उरी के गोहलान इलाके में भारतीय सेना और संयुक्त सुरक्षा बलों (Joint Security Forces) ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम सेना के जवानों ने उरी के सबुरा नाला रुस्तम के पास नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हलचल देखी. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान, आतंकियों ने गोलीबारी की. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.
हालांकि, इस मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी के मारे जाने की भी आशंका है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.
अपडेट जारी...