J&K Apni Party : जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष उस्मान मजीद ने दिया इस्तीफा !
Usman Majid Resignation : उस्मान मजीद के साथ-साथ यूथ कमेटी के अध्यक्ष समेत उनके दर्जनों समर्थकों ने भी पार्टी से इस्ताफा दिया है. इस्तीफे की वजह, जेके अपनी पार्टी की आला कयादत का बीजेपी से कुरबत बताई जा रही है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : असेंबली इलेक्शन से पहले जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के उप-अध्यक्ष उस्मान मजीद ने ओहदे और पार्टी की इब्तेदाई रूक्नियत से इस्तीफा दे दिया है.
वहीं, उस्मान मजीद के साथ-साथ यूथ कमेटी के अध्यक्ष समेत उनके दर्जनों समर्थकों ने भी पार्टी से इस्ताफा दिया है. इस्तीफे की वजह, जेके अपनी पार्टी की आला कयादत का बीजेपी से कुरबत बताई जा रही है.
इसके अलावा, लोकसभा चुनाव में बारामूला लोकसभा सीट पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन का समर्थन किए जाने पर भी वो अल्ताफ बुखारी से नाराज थे. ऐसे में, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के यूथ प्रेसिडेंट वासिफ मीर ने कहा कि पार्टी अध्यक्षा अल्ताफ बुखारी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.
वहीं, इस मौक़े पर अपनी पार्टी के हल्का इंचार्ज रहे, गुलाम हसन ने कहा कि बांदीपोरा जिले के सभी कार्यकर्ता उस्मान मजीद के साथ हैं...