Engineer Rashid Parole : इंजीनियर रशीद को मिली दो घंटे की मोहलत, पांच जुलाई को लेंगे शपथ !
Engineer Rashid Oath : इंजीनियर राशिद, वर्तमान में आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते दिनों रशीद ने सांसद पद की शपथ का हवाला देते हुए, पटियाला हाउस कोर्ट में अंतरिम जमानत या पैरोल हिरासत (parole custody) के लिए अर्जी दाखिल की थी.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार दोपहर इंजीनियर राशिद को पैरोल दे दी है. बारामुल्ला से लोकसभा चुनाव जीतने वाले इंजीनियर राशिद को कोर्ट ने दो घंटे की मोहलत दी है. ताकि वह 5 जुलाई को बतौर लोकसभा सदस्य शपथ ले सकें.
गौरतलब है कि इंजीनियर राशिद, वर्तमान में आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते दिनों रशीद ने सांसद पद की शपथ का हवाला देते हुए, पटियाला हाउस कोर्ट में अंतरिम जमानत या पैरोल हिरासत (parole custody) के लिए अर्जी दाखिल की थी.
MP Engineer Rashid oath matter | Delhi's Patiala House Court granted two hours custody parole to MP Rashid Engineer to take oath as MP on July 5 in Parliament.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
He sought interim bail or custody parole to take oath as MP.
(file pic) pic.twitter.com/qvGkfHbekM
बता दें कि बीते सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वकील ने अदालत को बताया था कि अगर अदालत इंजीनियर राशिद को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने की अनुमति देती है, तो एजेंसी को कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, एजेंसी ने उन पर कुछ पाबंदियां लगाने की मांग की थी, जिसमें उनका मीडिया से बात न करना भी शामिल है.
आपको बता दें कि इंजीनियर राशिद ने बारामुल्ला लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से ज्यादा वोटों के एक बड़े अंतर से हराया है.