DC Baramulla Visit : लैंडस्लाइड का जाएजा लेने बारामूला के डिप्टी कमिश्नर मिंगा शेरपा...
Minga Sherpa : बारामूला के डीसी ने किया बाबारेशी इलाक़े का दौरा. लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का लिया जाएज़ा. लोगों को आने जाने में हो रही है परेशानी. डीसी ने लोगों को दिलाया यक़ीन. जल्द शुरू कराया जाएगा मरम्मती काम.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : घाटी में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच बारामूला के डिप्टी कमिश्नर मिंगा शेरपा ने जिले के अलग-अलग इलाक़ों का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने इलाके में हालात का जाएज़ा लिया .
सोमवार को डीसी मिंगा शेरपा बाबारेशी इलाक़े में लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जाएज़ा लेने पहुंचे. उन्होंने लोगों को जल्द ही सड़कों की मरम्मत कराने का यक़ीन दिलाया .
आपको बता दें कि लैंडस्लाइड के चलते नंबलान, गुलिस्कान, और गोरीवान को डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर बारामूला से जोड़ने वाले रोड ब्लॉक हो गए हैं. इस मौक़े पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मती काम शुरू करने की हिदायत दी है ...