Terrorist Attack : उरी में एक और आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी !

Uri Terrorist Attack : शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने उरी की सबुरा नहर पर नियंत्रण रेखा के पार संदिग्ध घुसपैठियों की हलचल देखी. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. ऐसे में, आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इसपर, सुरक्षाबलों ने मुह तोड़ जवाब दिया.

Terrorist Attack : उरी में एक और आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी !
Stop

Jammu and Kashmir : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षा बलों ने आतंकियों की एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है.

रक्षा सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने उरी की सबुरा नहर पर नियंत्रण रेखा के पार संदिग्ध घुसपैठियों की हलचल देखी. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. ऐसे में, आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इसपर, सुरक्षाबलों ने मुह तोड़ जवाब दिया. 

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों की जवाबी शुरुआत में गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया. जिसके बाद, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहा. हालांकि, कुछ समय बाद एक और आतंकवादी मारा गया. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन के दौरान मारे गए अतंकियों की पहचान की जा रही है.

सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया.

वहीं, बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि जब भी कश्मीर में लोकसभा चुनाव जैसी घटनाएं होती हैं, तो सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io