Terrorist Attack : कश्मीर में एक और दहशतगर्दाना हमला, गुलमर्ग हमले में तीन जवानों की मौत !
Gulmarg Terrorist Attack : एक बार फिर जम्मू-कश्मीर दहशतगर्दों की दहशतगर्दी का शिकार हो गया. आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए. तो कई लोग ज़ख़्मी हो गए...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में LoC बॉर्डर पर भारतीय सेना के जनाव दिन-रात तैनात हैं. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के जवान अलर्ट मोड में हैं. दरअसल, एक बार फिर दहशतगर्दों ने गुलमर्ग में कायराना हमला बोला और फायरिंग की गूंज से पूरा का पूरा गुलमर्ग थर्रा गया.
गुलमर्ग में सेना और सेना की गाड़ियों की आवाजाही अचानक से बढ़ गई है. वजह है कि गुरूवार शाम दहशतगर्दों ने सेना की गाड़ी पर हमला बोल दिया. यह हमला तब हुआ जब गुलमर्ग के बोटापथरी इलाके में नागिन पोस्ट से सेना की गाड़ी गुजर रही थी. तभी घात लगातार बैठे दहशतगर्दों ने सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
दहशतगर्दाना हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए और इलाके के दो पोर्टर्स की भी मौत हो गई. जबकि सेना के तीन जवान ज़ख़्मी भी हुए हैं. पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें मौक़ा ए वारदात पर मौजूद हैं.
इसके अलावा, शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई. दो अन्य घायलों का इलाज जारी है...
आपको बता दें कि पिछले दिनों में कश्मीर में बाहरी मज़दूरों को दहशतगर्दों ने गोलियों से भून डाला था. तो फिर से पुलवामा के त्राल में दहशतगर्दों ने यूपी के एक मज़दूर को गोली मारकर ज़ख़्मी कर दिया...