Breaking News : बांदीपोरा में पलटी मिनी बस, हादसे में दो घायल !
Bandipora Road Accident : सवारियों को लेकर बांदीपोरा की ओर जाने वाली ये मिनी बस (Reg. no. JK05B-8665) बांदीपोरा-सोपोर रोड पर मगनीपोरा इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में शुक्रवार सुबह बनालीपोरा से बांदीपोरा जा रही एक मिनी बस रास्ते में पलट गई. मगनीपोरा इलाके में हुए इस हादसे में दो लोग घायल हो गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सवारियों को लेकर बांदीपोरा की ओर जाने वाली ये मिनी बस (Reg. no. JK05B-8665) बांदीपोरा-सोपोर रोड पर मगनीपोरा इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. यहां मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे में दो लोग घायल हैं. जिन्हें बांदीपोरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज जारी है.