J&K Weather Update : राज़दान टॉप पर ताज़ा बर्फबारी के चलते तुलैल-दावर रोड पर ट्रैफिक बंद !
Rainfall and Snowfall in J&K : ताज़ा बर्फबारी के मद्देनजर रोड को किया गया बंद. हादसों से बचने के लिए लिया गया फैसला. गुरेज़ को कश्मीर से जोड़ता है रोड. मौसम सुधरने के बाद खुलेगा रोड.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी के चलते, गुरेज़ घाटी की तुलैल दावर रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं, राज़दान टॉप पर हुई बर्फबारी के बाद, प्रशासन ने यहां से गुजरने वाले रोड को बंद कर दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही को बंद करने का फैसला लिया गया. ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके.
आपको बता दें कि रविवार को जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाक़ों में बारिश हुई. तो पहाड़ी इलाक़ों में भी बर्फबारी देखने को मिली. हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन कई अहम रास्तों को बंद करना पड़ा.
वहीं, ज़िला इंतेज़ामिया का कहना है कि मौसम में सुधार के बाद ही ट्रैफिक बहाल करने को लेकर फैसला लिया जाएगा...