Breaking News : पहलगाम हमले का बदला – लश्कर कमांडर का भाई मुठभेड़ में मारा गया!

Bandipore Encounter : मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान अल्ताफ लाली के रूप में हुई है. वह लश्कर के टॉप कमांडर तालिब लाली का भाई था. तालिब लाली फिलहाल बारामूला जेल में बंद है.

Breaking News : पहलगाम हमले का बदला – लश्कर कमांडर का भाई मुठभेड़ में मारा गया!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ जिले के कुलनार, बाजीपुरा इलाके में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने एक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मार गिराया.

बता दें कि मारे गए आतंकी की पहचान अल्ताफ लाली के रूप में हुई है. वह लश्कर के टॉप कमांडर तालिब लाली का भाई था. तालिब लाली फिलहाल बारामूला जेल में बंद है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को स्पेशल इनपुट मिला था कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं. इनपुट के आधार पर सेना, CRPF और पुलिस ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान एक मकान में छिपे आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है ताकि कोई और आतंकी छिपा हो तो उसे पकड़ा जा सके.

यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हुई है जब कुछ ही दिन पहले पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था. माना जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने उसी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की है.

इलाके में फिलहाल तनाव का माहौल है लेकिन हालात पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस और सेना के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

यह मुठभेड़ आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io