Youth Convention : यूथ कन्वेंशन के दौरान नौजवानों से राजनीति में आगे आने की अपील !
J&K Youth in Politics : यूथ कन्वेंशन के दौरान, पूर्व विधायक निजाम उद्दीन भट्ट ने नौजवानों को सियासत में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि नौजवान हमारे आने वाली राजनीति का भविष्य हैं. साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान, निजाम उद्दीन भट्ट ने बताया कि बांदीपोरा में National Hydroelectric Power Corporation ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : बांदीपोरा ज़िले में सीनियर लीडर और पूर्व विधायक (MLA) निजाम उद्दीन भट्ट की निगरानी में यूथ कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में आए बड़ी तादाद में नौजवानों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान, पूर्व विधायक निजाम उद्दीन भट्ट ने नौजवानों को सियासत में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि नौजवान हमारे आने वाली राजनीति का भविष्य हैं. साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान, निजाम उद्दीन भट्ट ने बताया कि बांदीपोरा में National Hydroelectric Power Corporation ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि खासकर रोजगार, rehabilitation plan और अन्य चीज़ों में NHPC ने लोगों को धोखा ही दिया है. जिससे लोग काफी परेशान है और एलजी इन्तेज़ामिया से मांगों को पूरा करने की अपील की है...