Seerat Tariq : अनोखे अंदाज़ में वोटिंग लिए लोगों को जागरूक करने वाली सीरत कर रही ट्रेंड !
Voting Awareness Program : सीरत तारिक कर रही ट्रेंड. चला रही वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम. अनोखे अंदाज़ में कर रहीं लोगों को जागरूक.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : देश में लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में चुनावों को लेकर अलग अलग तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहें हैं. ऐसा ही एक अवेयरनेस प्रोग्राम चला रही हैं बांदीपोरा की एक नौजवान कलाकार सीरत तारिक.
दरअसल, सीरत नौजवानों के बीच वोटिंग राइट्स के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए दीवारों और पब्लिक प्लेसिस पर पेंटिंग करती हैं... उनकी बनाई हुई ये सिंपल पेंटिंग चुनाव को लेकर जागरूकता बढ़ाने में लोगों की काफी मदद करती हैं.
आपको बता दें कि सीरत का कहना है कि उनका मक़सद लोगों तक वोटिंग राइट्स के बारे में जानकारी पहुंचाना है. ताकि सभी लोग वोटिंग की अहमियत को समझ सकें . गौरतलब है कि वोटिंग को लेकर जागरूकता फैलाने के अपने यूनिक तरीके के लिए सीरत काफी सुरखीयां बटोर रही हैं...