Breaking News : बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकी !
Terrorist Killed in Encounter : बीती रात बांदीपोरा के अरागाम इलाके में सेना की गश्त पार्टी में कुछ संदिग्ध लोगों ने गोलीबारी की. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : नॉर्थ कश्मीर के बांदीपोरा जिले में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को मार गिराया है. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की संभावना है.
बता दें कि बीती रात बांदीपोरा के अरागाम इलाके में सेना की गश्त पार्टी में कुछ संदिग्ध लोगों ने गोलीबारी की. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.
आपको बता दें कि सुरक्षाबलो ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. साथ ही संदिग्ध लोगों के खिलाफ बड़े पैमान पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल गोलीबारी बंद हो गई है. वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक डेड बॉडी भी बरामद की है.
सुरक्षाबलों के एक अधिकारी ने कहा कि यह घना और जंगली इलाका है. जिसमें हमारा तलाशी अभियान जारी रहेगा...
अपडेट जारी...