NCC Training Program : पंजीरा में NCC कैडेट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन !

Cadet Training Camp : राष्ट्रीय केडिट कोर के इस 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प में कुल 347 NCC Cadets को weapon handling, drill, guard of honor आदि की ट्रेनिंग दी गई. इसके अलावा, साथ ही ट्रेनिंग कैम्प के दौरान माहौलियात की हिफ़ाज़त, ड्रग्स के नुकसानात को लेकर अवेयरनेस कैम्प भी लगाए गए.

NCC Training Program : पंजीरा में NCC कैडेट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर NCC की तीसरी बटालियन की ओर से पंजीरा में आयोजित NCC Cadets ट्रेनिंग प्रोग्राम का रविवार को समापन हुआ. 

राष्ट्रीय केडिट कोर के इस 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प में कुल 347 NCC Cadets को weapon handling, drill, guard of honor आदि की ट्रेनिंग दी गई. इसके अलावा, साथ ही ट्रेनिंग कैम्प के दौरान माहौलियात की हिफ़ाज़त, ड्रग्स के नुकसानात को लेकर अवेयरनेस कैम्प भी लगाए गए. 

वहीं, प्रोग्राम के आख़िर में ट्रेनिंग हासिल करने वाले कैडेट्स को A,B और C कैटगरी के सर्टिफिकेट बांटे गए. जिससे उन्हें सरकारी नौकरी या आर्मी ज्वाइन करने में मदद मिलेगी. इस मौक़े पर NCC Cadets ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा कि उन्हें ट्रैनिंग कैम्प में काफी कुछ सीखने को मिला...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io