Autumn Festival : बांदीपोरा ऑटम फेस्टिवल में "कोशुर फनकार" प्रोग्राम का आयोजन !
Kashur Fankaar : इंडियन आर्मी के ज़रिए एक लोकल स्पोर्स्ट अक़ैडमी के सहयोग से प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता JOC किलो फोर्स के मेजर जनरल विवेक नारंग ने की. इस प्रोग्राम में मौसिक़ारों, गुलकारों, खेलों के शौकीन और स्थानीय कलाकारों ने परफॉर्मेंस पेश की और शाम में चार चांद लगाए...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : बांदीपोरा ऑटम फेस्टिवल के दौरान एस.के. स्टेडियम में "कोशुर फनकार" प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसका मक़सद इस इलाक़े को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर बढ़ावा देना है.
प्रोग्राम का आयोजन इंडियन आर्मी के ज़रिए एक लोकल स्पोर्स्ट अक़ैडमी के सहयोग से किया गया. जिसकी अध्यक्षता JOC किलो फोर्स के मेजर जनरल विवेक नारंग ने की. इस प्रोग्राम में मौसिक़ारों, गुलकारों, खेलों के शौकीन और स्थानीय कलाकारों ने परफॉर्मेंस पेश की और शाम में चार चांद लगाए...
गौरतलब है कि "कोशुर फनकार" ने उभरते हुए कलाकारों को अपनी मौसिक़ी की महारत और सक़ाफ़ती वरसे को दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया किया है. इस प्रोग्राम में कश्मीर के ट्रेडिशनल लोक म्यूज़िक से लेकर कंटेम्परेरी जॉनर्स तक की परफॉर्मेंस शामिल थीं. मारूफ़ कश्मीरी गुलूकारा शाज़िया बशीर ने अपनी रूहानी आवाज़ में परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया. परफॉर्मेंसेज़ के अलावा मौसिक़ारों और फनकारों की तरफ़ से मास्टर क्लासेज़ का भी आयोजन किया गया...