DEO Visits Bandipore : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर DEO ने बूथ लेवल के कर्मचारियों के साथ की मीटिंग !

J&K Assembly Elections : जिला इलेक्शन ऑफिसर ने सभी BLO's को जिले की तीनों विधानसभा सीटों में पुरअमन इंतेखाब को यकीनी बनाने के लिए वक्त से पहले सभी तैयारियां पूरा करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पोलिंग स्टॉफ को EVM और अन्य चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

DEO Visits Bandipore : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर DEO ने बूथ लेवल के कर्मचारियों के साथ की मीटिंग !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के अन्य जिलों की तरह, बांदीपोरा में भी असेंबली इलेक्शन की तैयारियों को आखिरी शक्ल दी जा रही है. जिला इलेक्शन ऑफिसर मंजूर अहमद कादरी ने बुधवार को बूथ लेवल के अहलकारों के साथ मीटिंग कर इलेक्शन से मुताल्लिक तैयारियों का जाएजा लिया. 

इस दौरान, जिला इलेक्शन ऑफिसर ने सभी BLO's को जिले की तीनों विधानसभा सीटों में पुरअमन इंतेखाब को यकीनी बनाने के लिए वक्त से पहले सभी तैयारियां पूरा करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पोलिंग स्टॉफ को  EVM और अन्य चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी. 

मीटिंग के दौरान पोलिंग स्टेशन, ट्रांस्पोर्टेशन, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा की गई. आपको बता दें कि शुमाली कश्मीर और जम्मू रीजन के असेबली हल्कों में तीसरे और आखिरी  मरहले यानी 1 अक्तूबर को वोटिंग होगी. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io