Bandipore-Gurez Road : हाईटेक मशीनों के जरिए बांदीपोरा-गुरेज़ रोड पर जमा बर्फ को हटाने मे जुटा BRO !
BRO Road Clearance : बांदीपोरा - गुरेज को जोड़ने वाली इस अहम सड़क पर जमा बर्फ को हटाने के लिए BRO हाईटेक मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है . ऐसे में, BRO की एक टीम दिन रात रोड को साफ करने में जुटी हुई है .
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में Border Roads Organization के ज़रिए बांदीपोरा-गुरेज़ रोड पर लगातार बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है . दरअसल, जिले के अलग-अलग इलाकों में एवलांच और लैंडस्लाइड के चलते पिछले एक हफ्ते से बांदीपोरा-गुरेज़ रोड बंद है .
बता दें कि बांदीपोरा - गुरेज को जोड़ने वाली इस अहम सड़क पर जमा बर्फ को हटाने के लिए BRO हाईटेक मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है . ऐसे में, BRO की एक टीम दिन रात रोड को साफ करने में जुटी हुई है .
गौरतलब है कि इस रोड को जल्द से जल्द रोड को खोलने की कोशिश की जा रही है ताकि पहाड़ी इलाक़ों में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े . ऐसे में BRO के कर्मचारी मशीनरी के ज़रिए सड़क को साफ़ कर रोड को जल्द से जल्द रोड को खोलने में जुटे हैं.
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम में बदलाव नहीं होता है तो जल्द ही रोड को खोल दिया जाएगा .