Breaking News : दो मंज़िला मकान में लगी आग में लाखों का सामान तबाह !
Two Story House Gutted : बांदीपोरा के सुंबल स्थित एक दो मंज़िला मकान में मंगलवार देर रात आग लग गई. जिससे पूरा घर जलकर तबाह हो गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बांदीपोरा के सुंबल स्थित एक दो मंज़िला मकान में मंगलवार देर रात आग लग गई. जिससे पूरा घर जलकर तबाह हो गया.
जिसके बाद, इलाके के लोगों ने पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को मामले की सूचना दी. वहीं, इत्तेलाह मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कतों के बाद आग पर क़ाबू पाया.
आपको बता दें कि इस हादसे में किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है. लेकिन मुतास्सिर परिवार का लाखों का नुकसान हो गया. वहीं, आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है ..