SAC Meeting : बांदीपोरा और गुरेज में साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग...
Agriculture Science Center : बांदीपोरा मीटिंग में शेर ए कश्मीर एग्रीकल्चर साइंस टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसरल प्रोफेसर नजीर अहमद गनई, डायरेक्टर एक्सटेंशन प्रोफेसर दिल मोहम्मद मखदूमी और एडीसी बांदीपोरा के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट और इंचार्ज भी मौजूद रहे.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा और गुरेज में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र की साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग हुई. बांदीपोरा में SAC की ये 18वीं मीटिंग थी जबकि गुरेज में तीसरी बैठक.
बता दें कि बांदीपोरा मीटिंग में शेर ए कश्मीर एग्रीकल्चर साइंस टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसरल प्रोफेसर नजीर अहमद गनई, डायरेक्टर एक्सटेंशन प्रोफेसर दिल मोहम्मद मखदूमी और एडीसी बांदीपोरा के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट और इंचार्ज भी मौजूद रहे.
इस मौके पर केवीके बांदीपोरा और केवीके गुरेज़ कोऑर्डिनेटर ने सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए केंद्र की अहम हुसूलयाबियों को गिनाया .. वहीं वाइस चांसलर ने दोनों केंद्र से वाबस्ता माहरीन पर हॉलिस्टिक एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट प्रोग्राम को कामयाब बनाने पर जोर दिया.