Drug Awareness Program : ड्रग्स के खिलाफ अनंतनाग के नौजवानों ने चलाया जागरुकता अभियान !
De-addiction Program : नंतनाग के साफनगरी इलाक़े में नौजवानों द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम के दौरान टीचर्स, पेरेंट्स, और स्थानीय नेताओं से भी ड्रग्स के ख़िलाफ़ जारी इस मुहिम में सहयोग की अपील की गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : घाटी में ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ाई में अब नौजवान भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. अनंतनाग के साफनगरी इलाक़े में नौजवानों के एक ग्रुप ने हेल्पिंग हैंड्स साफनगरी के बैनर तले ड्रग अवेयरनेस और डी अडिक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया.
इस प्रोग्राम में इलाक़े में बढ़ते नशे के इस्तेमाल पर ग़ौर ओ फिक्र किया गया. साथ ही नौजवानों को नशे के नुक़सानों के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के उपायों के बारे में भी बताया गया.
वहीं, इस प्रोग्राम के दौरान टीचर्स, पेरेंट्स, और स्थानीय नेताओं से भी ड्रग्स के ख़िलाफ़ जारी इस मुहिम में सहयोग की अपील की गई.
ऐसे में, स्थानीय लोगों ने इस तरह के प्रोग्राम के आयोजन पर ख़ुशी का इज़हार किया और भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम आयोजित कराए जाने की इच्छा ज़ाहिर की.