Breaking News : अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, मुठभेड़ जारी !
Anantnag Terrorist Attack : कोकरनाग में आज सुबह से सिक्योरिटी फोर्स और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा, भारतीय सेना के तीन जवान घायल हुए हैं.
दरसल, कोकरनाग में आज सुबह से सिक्योरिटी फोर्स और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि अनंतनाग के अहलान गगरमंडू इलाके में सिक्योरिटी फोर्स और दहशतगर्दों का आमना सामना हुआ. जहां दहशतगर्दों की फायरिंग का जवाब देते हुए दो जवान शहीद हो गए.
इससे पहले बीती 6 अगस्त को बसंतगढ़ इलाके में सिक्योरिटी फोर्स और दहशतगर्दों के बीच शाम चार बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी. दोनों ओर से दो घंटे तक गोलीबारी हुई. मौसम खराब होने और धुंध के बीच सिक्योरिटी फोर्स ने देर शाम तक सर्च ऑप्रेशन भी चलाया था. दहशतगर्दों की तलाश में ही कुछ दिन पहले ही अनंतनाग से तीन ओवर ग्राउण्ड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया था.