Terrorist Attack : लोकसभा मतदान से एक हफ्ते पहले, पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला !
Terrorist Attack on Tourist : पहलगाम में राजस्थान के दो लोगों को मारी गोली. जयपुर के रहने वाले हैं तबरेज़ और फरहा. दोनों ही जयपुर से कश्मीर गए थे घूमने. घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया अस्पताल. आतंकी हमले के बाद इलाके में की गई घेराबंदी. अनंतनाग क्षेत्र में 25 मई को होना है मतदान.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने टूरिस्ट्स को निशाना बनाया है. दहशतगर्दों ने जयपुर के एक कपल को दहशतगर्दों ने गोली मार दी. जिससे घाटी में अफरा तफरी मच गई है.
गौरतलब है कि राजस्थान के रहनेवाले तबरेज और फरहा, जयपुर से कश्मीर घूमने आए थे. जिनपर, पहलगाम में गोलीबारी की गई. दहशतगर्दों के महले में गोली लगने की वजह से तबरेज की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. घाटी में हुए इस हमले के बाद, दोनों के घर में ग़म का माहौल बना हुआ है.
वहीं, इस आतंकी हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. बता दें कि आने वाली 25 मई को अनंतनाग में लोकसभा मतदान होने हैं. ऐसे में इस आतंकी हमले को, चुनाव से पहले लोगों में दहशत फैलाने की साज़िश से जोड़ा जा रहा है.
इसके अलावा, इस हमले को कश्मीर की लाइफलाइन कहे जाने वाले- "टूरिज्म" पर चोट की साज़िश से भी जोड़ा जा रहा है. जिसको लेकर कश्मीरियों में गुस्सा तय है...