Security Preparation : वोटिंग से पहले अनंतनाग-राजौरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एक्सट्रा फोर्स तैनात...

Lok Sabha Elections 2024 : अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर, बॉर्डर इलाकों में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक्स्ट्रा कम्पनियों की तैनाती के साथ-साथ बार्डर इलाकों पर खास नजर.

Security Preparation : वोटिंग से पहले अनंतनाग-राजौरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एक्सट्रा फोर्स तैनात...
Stop

Jammu and Kashmir : अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार का खत्म हो चुका है. लोकसभा के उम्मीदवार जहां अपने चुनाव प्रचार को लेकर मेहनत कर रहे हैं, वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. 

आखिरी चरण में भी रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद में चुनाव आयोग भी लगातार वोटर्स की हौसला अफजाई कर रहा है. बता दें कि राजौरी के जिला चुनाव अधिकारी, प्रकाश भगत ने लोकसभा के मतदाताओं से 25 मई को भरपूर वोटिंग की अपील की.

गौरतलब है कि मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के लिए कुल 2338 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें से 2113 ग्रामीण और 225 शहरी इलाकों में बनाए गए हैं. 

वहीं, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सिक्योरिटी के भी सख्त इंतेजाम किए गए हैं. बता दें कि सुरनकोट में हाल में हुए, दहशतगर्दाना हमले के बाद पुंछ और राजौरी में पैरा मिलिट्री फोर्स और JK आर्म्ड फोर्स की 200 अन्य कम्पनियां और तैनात कर दी गई हैं. इसके अलावा, बॉर्डर इलाकों पर BSF के अलावा CRPF और JK Police के जवान भी नजर रखे हुए हैं.

आपको बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. कुल 18 लाख से ज्यादा वोटर्स की तादाद वाले इस लोकसभा हल्के में 81 हजार मतादाता पहली बार वोट डालेंगे. 25 मई को लोकसभा के 20 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद होगी...

Latest news

Powered by Tomorrow.io