Lok Sabha Elections : अनंतनाग-राजौरी मतदाताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, क्या है वजह ?
PM Modi on Kashmir : लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. जिसको लेकर, प्रधानमंत्री ने घाटी के मतदाताओं को "विशेष बधाई" दी.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं की बधाई दी है. दरअसल, बीते दिनों लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. जिसको लेकर, प्रधानमंत्री ने घाटी के मतदाताओं को "विशेष बधाई" दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह " घाटी के मतदाताओं की लोकतांत्रिक भावना का जीवंत प्रमाण है".
गौरतलब है कि अनंतनाग-लोकसभा क्षेत्र में बीती 25 मई को 54.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कश्मीर घाटी के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. यहां तक कि पारंपरिक रूप से कम मतदान वाले क्षेत्रों में भी अच्छा मतदान दर्ज किया गया - जोकि पिछले कुछ दशकों में सबसे ज्यादा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अनंतनाग-राजौरी के मेरे बहनों और भाइयों को लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के लिए बहुत-बहुत बधाई. उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी उनकी लोकतांत्रिक भावना का जीवंत प्रमाण है".
A very special congratulations to my sisters and brothers of Anantnag-Rajouri for the record turnout in the Lok Sabha polls. Their enthusiastic participation is a vibrant testament to their democratic spirit. https://t.co/fxi2ZPeJFr
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2024