PDP Rally : कालगुंड में पार्टी वर्कर्स को जीत का मंत्र देने पहुंची महबूबा मुफ्ती !
Lok Sabha Elections : महबूबा मुफ्ती ने कालगुंड में मौजूद पार्टी वर्कर्स को किया संबोधित. लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कालगुंड/गालगुंड मेन चौक पर मौजूद पार्टी वर्कर्स को संबोधित किया.
अपने इस संबोधन के दौरान, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो लोग यहां चुनाव लड़ रहे हैं, वो दबाव बनाने के लिए दिल्ली से लोगों को ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन अलग अलग पार्टियों के कहने पर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
PDP प्रमुख ने यह भी बताया कि शौकत पंडित को पुलिस ने चोगल पुलिस चौकी से उठाया है. इस पर महबूबा मुफ्ती ने सवाल किया कि अगर कश्मीर में लोगों को वोट डालने की इजाजत नहीं दी जा रही है तो चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं ?.
महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि जमाअत-ए-इस्लामी ने भी 1987 के चुनाव में हिस्सा लिया था. लेकिन रिगिंग के सबब उन्होंने भी चुनाव प्रक्रिया से दूरी बना ली. पार्टी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा, पीडीपी ने जम्मू कश्मीर के लिए हमेशा काम किया है और वो आगे भी करती रहेगी.