Iltija Mufti : PDP की रिवायती सीट पर वोटर्स बेस का बचा पाएंगी इल्तिजा मुफ्ती ???

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहड़ा असेंबली हल्के से अपने चुनावी सफर की शुरूआत कर रही हैं. महबूबा मुफ्ती के इलेक्शन में हिस्सा न लेने के ऐलान के बाद उन्हे पीडीपी की रवायती सीट बिजबेहड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है. जहां उनका बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के साथ मुकाबला होगा.

Iltija Mufti : PDP की रिवायती सीट पर वोटर्स बेस का बचा पाएंगी इल्तिजा मुफ्ती ???
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन में PDP की तरफ से दो महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इनमें एक PDP चीफ की बेटी इल्तिजा मुफ्ती हैं और दूसरी, पार्टी की सीनियर लीडर असिया नक्काश हैं. आसिया नक्काश को हजरतबल असेंबली हल्के से टिकट दिया गया है. 

बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में खानदानी सियासत का नया चेहरा हैं. मुफ्ती खानदान की सियासत की वो तीसरी पीढ़ी की नुमाइंदगी करती हैं. अपनी वालिदा की तरह सियासी एजेंडे को लेकर वो भी काफी मुखर दिखाई देती हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान, उन्होंने अपनी वालिदा के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में ले रखी थी. खुली जीप पर सैकड़ों के मजमे में उनका खिताब काफी चर्चा में रहा था. 

इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहड़ा असेंबली हल्के से अपने चुनावी सफर की शुरूआत कर रही हैं. महबूबा मुफ्ती के इलेक्शन में हिस्सा न लेने के ऐलान के बाद उन्हे पीडीपी की रवायती सीट बिजबेहड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है. जहां उनका बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के साथ मुकाबला होगा.

गौरतलब है कि Delhi University से पॉलिटिकल साइंस, UK से इंटरनेशनल रिलेशन की डिग्री हासिल कर चुकी इल्तिजा अपनी हाजिर जवाबी के चलते यूथ वोटर्स के बीच काफी मशहूर हैं. पार्टी में कोई ओहदा न रखने के बावजूद वो मीडिया में पार्टी के मोकिफ को लेकर अपनी बात रखती रही हैं. 

आपको बता दें, इल्तिजा मुफ्ती अब तक पार्टी चीफ के एडवाइजर के तौर पर वो लंबे अर्से से पार्टी उमूर में दिलचस्पी ले रही हैं. अनंतनाग उनका होम डिस्ट्रिक्ट है और बिजबेहड़ा उनका आबाई कस्बा है. 

वहीं, कांग्रेस में रहते हुए और पीडीपी के वजूद में आने के बाद से मुफ्ती खानदान इस सीट से चुनाव लड़ता रहा है. लेकिन हालिया बरसों में ये सपोर्ट बेस खिसकता नज़र आ रहा है. लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को यहां शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब देखना है कि इल्तिजा पार्टी के इस वोटर्स बेस को बचाए रखने में कामयाब होती हैं या नहीं...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io