IGP Kashmir Visit : IGP कश्मीर विधि कुमार बिर्दी और सैन्य अधिकारियों की चुनावी तैयारी पर मीटिंग !
Election Security Meeting : सीनियर अधिकारियों की इस मीटिंग में साउथ कश्मीर के DIG जावेद इकबाल और चारों जिलों के SSP के अलावा आर्मी, CRPF, BSF और ITBP के DIG भी मौजूद थे. इस मौके पर IGP को इजाफी कम्पनियों की तैनाती और पोलिंग बूथ के इर्द गिर्द किए जाने वाले सिक्योरिटी इंतेजामात के बारे में जानकारी दी गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : IGP कश्मीर विधि कुमार बिर्दी ने अनंतनाग का दौरा कर साउथ कश्मीर में पोलिंग को लेकर सिक्योरिटी इंतेजामात का जाएज़ा लिया. DIG ऑफिस में आयोजित एक हाई लेवल मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर हिफाजती बंदोबस्त को लेकर चर्चा की गई.
सीनियर अधिकारियों की इस मीटिंग में साउथ कश्मीर के DIG जावेद इकबाल और चारों जिलों के SSP के अलावा आर्मी, CRPF, BSF और ITBP के DIG भी मौजूद थे. इस मौके पर IGP को इजाफी कम्पनियों की तैनाती और पोलिंग बूथ के इर्द गिर्द किए जाने वाले सिक्योरिटी इंतेजामात के बारे में जानकारी दी गई. आईजीपी ने सभी सिक्योरिटी एजेंसियों को बाहमी तालमेल के साथ काम करने की हिदायत दी ..