Independence Day : अनंतनाग में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग !
Anantnag Independence Day Preparation : अनंतनाग में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर सैयद फखरुद्दीन हमीद ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : अनंतनाग में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर सैयद फखरुद्दीन हमीद ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की.
इस मीटिंग में अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अपने डिपार्टमेंट की ओर से जारी तैयारियों का ब्योरा दिया. मीटिंग के दौरान, डिप्टी कमिश्नर ने स्वतंत्रता दिवस की एहमियत पर भी रौशनी डाली. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन धूमधाम से जश्न मनाने की ओर सभी इंतज़ामात यक़ीनी बनाने पर ज़ोर दिया.
मीटिंग में ये फ़ैसला किया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मेन प्रोग्राम खानाबल स्थित शहीद हुमायूं मुज़म्मिल गवर्मेंट डिग्री कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. जिसमें मार्च पास्ट, रंगारंग प्रोग्राम किए जाएंगे. डीसी ने मीटिंग में मौजूद तमाम अफ़सरान को सभी इंतेज़ाम वक्त पर पूरा करने की हिदायत दी.