Mallikarjun Kharge : जम्मू कश्मीर पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, भाजपा पर बोला हमला !
JK Assembly Election : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "मैं जम्मू कश्मीर की अवाम से अपील करता हूं कि वो सच बोलने वालों को अपना बेशकिमती वोट दे आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश के लिए सही मायनों में काम किया है और हम आगे भी काम करते रहेंगे."
Latest Photos


Jammu and Kashmir : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू कश्मीर में चुनावी प्रचार मुहिम के लिए बुधवार को अनंतनाग पहुंचे. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने अनंतनाग में अवामी जलसे से ख़िताब किया. और कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रैली की.
रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि रैली के बाद खरगे श्रीनगर में प्रेस कान्फ्रेंस भी की. गौरतल है कि 18 सितंबर को 7 ज़िलों की 24 सीट पर वोटिंग होनी है. कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में असेंबली इंतेख़ाब से पहले लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही है ..
वहीं, अनंतनाग में कांग्रेस की रैली में जुटी भीड़ से खिताब करते हुए कांग्रेस सद्र मलिकाअर्जुन खरगे ने कहा कि "हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार ने अवाम के साथ धोखा किया है. 10 साल हो गए है जो लोग पूरी 1 लाख भर्ती भी नहीं कर पाए वो 5 लाख नौकरियां कहां से देंगे. झूठ बोलने वालों पर भरोसा कभी नहीं करना."
उन्होंने आगे कहा कि "मैं जम्मू कश्मीर की अवाम से अपील करता हूं कि वो सच बोलने वालों को अपना बेशकिमती वोट दे आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश के लिए सही मायनों में काम किया है और हम आगे भी काम करते रहेंगे."