Police Attaches Property : आतंकी मददगार के खिलाफ अनंतनाग पुलिस ने की कार्रवाई, कुर्क किया मकान...
Action Against Terrorism : अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को आतंकियों के एक मददगार का मकान कुर्क कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने गंडोल के लोहार सेन्ज़ी के रहने वाले, रियाज़ अहमद भट के दो मंजिला मकान को अटेच किया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में आंतकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को आतंकियों के एक मददगार का मकान कुर्क कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने गंडोल के लोहार सेन्ज़ी के रहने वाले, रियाज़ अहमद भट के दो मंजिला मकान को अटेच किया है.
गौरतलब है कि कश्मीर डिविजिनल कमिश्नर के आदेश के बाद, पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (P) अधिनियम, 1967 की धारा 25 के प्रावधानों के तहत मकान की कुर्की की.
पुलिस प्रशासन अपनी इस कार्रवाई के जरिए, आतंकवाद और अतंकवादियों के मददगार के मंसूबों पर लगाम कसने की उम्मीद कर रही है. आतंकवाद के मददगारों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी संपत्ति कुर्क करने से, आतंकियों को मिलने वाली मदद और वित्तपोषण पर असर पड़ेगा. जिससे, घाटी में होने वाले आतंकी हमलों में भी कमी आएगी.
संपत्ति की कुर्की आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए वित्तीय और रसद सहायता को रोकने के चल रहे प्रयासों का एक हिस्सा है. यह ऑपरेशन एक मजबूत संदेश देता है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां जिले की शांति और स्थिरता को कमजोर करने की कोशिश करने वालों की तलाश में ढील नहीं देंगी.