Anantnag Traffic Police : अनंतनाग में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, कई वाहन किए सीज़ !
Traffic Police Checking : अनंतनाग में हादसों के पेशेनज़र हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस. ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस सख़्त. नाकाबंदी कर की जा रही है गाड़ियों की चेकिंग. कई गाड़ियों को किया गया सीज़. लोगों से ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की अपील.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : अनंतनाग के अलग अलग हिस्सों में ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के ख़िलाफ कार्रवाई की . इस दौरान कई ट्रकों और गाड़ियों को सीज़ किया गया और कई अन्य के चालान काटे गए.
गौरतलब है कि अनंतनाग में ट्रैफिक महकमे ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के ख़िलाफ सख़्त रुख अखतियार कर लिया है . ट्रैफिक पुलिस के ऑर्डर के मुताबिक अनऑथराइज़्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के चालान काटे जाएंगे.
इसके अलावा टू व्हीलर गाड़ी चलाने वाले और पीछे बैठे शख़्स, दोनों को हेलमेट लगाना ज़रूरी होगा .
वहीं, SSP Traffic Rural R P Singh के मुताबिक सड़क हादसों पर रोक लगाने के मक़सद से इंतेज़ामिया के ज़रिए सख़्ती बढ़ा दी गई.
इसके साथ ही एसएसपी ट्रैफिक ने लोगों ने अपील की है कि ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक गाड़ियां चलाएं ताकी सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके.