Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के कामयाब बनाने वाले कर्मचारियों को दिया गया सम्मान !

LG Manoj Sinha : श्रीनगर स्थित राजभवन में एलजी ने यात्रा को कामयाब बनाने के लिए इंतेज़ामिया, फ़ौज, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीएपीएफ, श्राइन बोर्ड के अफ़सरान और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के कामयाब बनाने वाले कर्मचारियों को दिया गया सम्मान !
Stop

Jammu and Kashmir : एलजी मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के कामयाब आयोजन करने वालों की सताइश की. श्रीनगर स्थित राजभवन में एलजी ने यात्रा को कामयाब बनाने के लिए इंतेज़ामिया, फ़ौज, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीएपीएफ, श्राइन बोर्ड के अफ़सरान और रज़ाकारों को एज़ाज़ से नवाज़ा. 

इस मौक़े पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा हमारी रूहानी विरासत की अबदी अलामत है. इस बार 52 दिन की यात्रा में 5 लाख 12 हज़ार 252 अक़ीदतमंदों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए. 12 बरसों में चौथी बार इस यात्रा में पांच लाख से ज़्यादा अक़ीदतमंद पहुंचे हैं. 

आपको बता दें कि यात्रा के रास्ते में 77 सेहत सहूलियात, 509 क्लीनिकल बेड की सहूलियात और 26 ऑक्सीजन बूथ क़ायम किए गए थे. चंदनबाड़ी और बालटाल दोनों यात्रा के रास्तों पर 100 बेड वाले अस्पताल क़ायम किए गए थे. 

यात्रा के दौरान 1238 डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ तैनात रहे. 32,000 से ज़्यादा टट्टू, पिट्ठू और पालकी वालों ने यात्रियों को पवित्र गुफ़ा तक पहुंचने में मदद की. 7000 सफाई कर्मचारी, 600 तर्बियत याफ़ता और 25 इंतेज़ामी अमला चौबीस घंटे तैनात रहे...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io