Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ में उधमपुर सीट पर होगी वोटिंग, पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना...

Electoral Preparations : दो दिन बाद लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो जाएगी. इसको लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है. पहले फेज़ में जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान होने हैं. ऐसे में, चुनाव आयोग ने चुनावी पार्टियों को किया गया रवाना. 94 पोलिंग स्टेशन पर रहेंगे तैनात.

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ में उधमपुर सीट पर होगी वोटिंग, पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना...
Stop

Jammu and Kashmir : 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए होने वाली वोटिंग का चुनावी प्रचार आज से थम जाएगा . गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ में, घाटी की उधमपुर लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना हैं . 

इसके मद्देनजर चुनावी आयोग और सिक्योरिटी फोर्स के जवान अपने अपने ड्यूटी वाले क्षेत्र की तरफ रवाना होने लगे हैं . बता दें कि कठुआ जिले के बनी विधानसभा हल्के के लिए चुनाव विभाग का पहला जत्था कल शाम अलग-अलग सवारियों के जरिए रवाना हुआ . 
कठुआ डिग्री कॉलेज से जिला इलेक्शन ऑफिसर डॉक्टर राकेश मिन्हास ने चुनावी टीम (Electoral Team) को रवाना किया  . ये चुनावी दल, बनी और डुग्गन ब्लॉक के 94 पोलिंग स्टेशन पर तैनात होगा.  

आपको बता दें कि उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच जिले आते हैं . पांच जिलों के 18 विधानसभा हल्कों में कुल 16.23 लाख वोटर्स हैं . इनमें सबसे ज्यादा वोटर्स कठुआ जिले में हैं .

वहीं, कठुआ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 लाख 3 हजार 227 वोटर्स हैं . जोकि रामबन और किश्तवाड़ जिले के कुल वोटर्स की तादाद से भी ज्यादा है . कठुआ के बाद सबसे ज्यादा वोटर्स उधमपुर जिले में है . इस बार उधमपुर जिले में कुल 4 लाख 19 हजार 854 वोटर्स अपने हक ए रायदही (वोट) का इस्तेमाल करेंगे . जबकि डोडा में 3 लाख 5 हजार 93 , रामबन में 2 लाख 19 हजार 124 और किश्तवाड़ में एक लाख 75 हजार 897 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io