Breaking News : उधमपुर आतंकी हमले में एक VDG शहीद, मुठभेड़ जारी...
Jammu and Kashmir : देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान विलेज डिफेंस गार्ड (VDG) पर आतंकी हमला. उधमपुर-कठुआ बॉर्डर पर मुठभेड़ में एक VDG हुआ था घायल. दो से तीन दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर-कठुआ बॉर्डर पर बसंतगढ़ में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.
देर रात से जारी, इस मुठभेड़ में एक विलेज डिफेंस गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
ग्राम रक्षा समूह (Village Defence Guards) के मेंबर और खनेड तहसील, रामनगर के रहने वाले मोहम्मद शरीफ शहीद हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में दो से तीन दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका है.