E-Buses in Udhampur : जम्मू-उधमपुर रूट पर जल्द दौड़ेंगी ई-बसें...

E-buses on Udhampur Route : जम्मू से उधमपुर के लिए जल्द दौड़ेंगी चार ई-बसें, मुसाफिरों को मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं.

E-Buses in Udhampur : जम्मू-उधमपुर रूट पर जल्द दौड़ेंगी ई-बसें...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का फायदा जल्द ही ऊधमपुर के बाशिंदे भी उठा सकेंगे. दरअसल, ई-बस प्रोजेक्ट के तहत जम्मू-ऊधमपुर रूट पर चार ई-बसें चलाई जाएंगी. 

इस योजना को लेकर, ऊधमपुर के न्यू बस अड्डा पर चार्जिंग स्टेशन बना दिया गया है. बता दें कि बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन तैयार करने में कुल 23.90 लाख रूपये लागत आई है. चार्जिंग स्टेशन के लिए 630 केवी का ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है. जिससे, एक साथ चार ई-बसों को चार्ज किया जा सकता है. 

गौरतलब है कि उधमपुर रूट पर ई-बस चलने से जम्मू से ऊधमपुर और ऊधमपुर से जम्मू तक का सफर आसान हो जाएगा . चार्जिंग स्टेशन के चारों तरफ फेंसिंग और बिजली का काम भी पूरा हो चुका है . इसके लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ट्रांसफॉर्मर मंगाया गया है. 

इसके अलावा, चार्जिंग स्टेशन के ठीक सामने ई-बसों के लिए पार्किंग तैयार की गई है. आपको बता दें कि जम्मू में चलने वाली ये ई-बसें एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकती हैं. 

वहीं, इस वक्त ये बसें, जम्मू में अलग-अलग रूट्स पर ऑपरेट कर रही हैं. साथ ही, उधमपुर के लोग इस खबर से काफी खुश हैं. उन्होंने एलजी इंतेजामिया और ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट से अन्य रूट्स पर भी इन ई-बसों को चलाने की अपील की है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io