BreakingNews : उधमपुर लोकसभा सीट से जीते डॉ. जितेंद्र सिंह !
Dr. Jitendra Singh : डॉ. जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह को 124373 वोटों से शिकस्त दी है. चौधरी लाल सिंह को कुल 446703 मिले हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. लगातार दो बार से सासंद पर काबिज जितेंद्र सिंह ने कुल 571076 वोट हांसिल किए है.
आपको बता दें कि डॉ. जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह को 124373 वोटों से शिकस्त दी है. चौधरी लाल सिंह को कुल 446703 मिले हैं.
इसके अलावा, निर्दलीय लेकिन गुलाम नबी आजाद का समर्थन पाने वाले उम्मीदवार GM सरूरी को महज 39599 वोट मिल सके हैं.