Udhampur Public Protest : उधमपुर का अंबिहार गांव बना कूड़े की डंपिंग साइट, जनता नाराज !

Udhampur Garbage Dumping Site : अंबिहार गांव के लोग इंतेज़ामिया से नाराज़. लोगों का आरोप - गांव को बनाया जा रहा है डंपिंग साइट. गांव में फैली रहती है गंदगी और बदबू. नहर का पानी भी हो रही है गंदा. लोगों की ज़िला इंतेज़ामिया से अपील. दूसरी किसी जगह पर फेंका जाए कूड़ा.

Udhampur Public Protest : उधमपुर का अंबिहार गांव बना कूड़े की डंपिंग साइट, जनता नाराज !
Stop

Jammu and Kashmir : उधमपुर के अंबिहार गांव के लोगों ने ज़िला इंतेज़ामिया के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की है. लोगों ने नाराज़गी का इज़हार करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के ज़रिए इस गांव को डंपिंग साइट में तब्दील किया जा रहा है . 

उनकी शिकायत है कि पूरे शहर का कूड़ा उनके गांव में फेंका जा रहा है. जिससे पूरे गांव में गंदगी और बदबू फैली रहती है . उन्होंने कहा कि यहां से बहने वाली नहर का पानी भी कूड़े की वजह से गंदा हो रहा है . 

गांव के लोगों ने ज़िला इंतेज़ामिया से यहां कूड़ा ना फेंकने की मांग की है. साथ ही वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर जल्द इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा .

Latest news

Powered by Tomorrow.io