Jammu Srinagar Highway: 26 फरवरी को फिर बंद क्यों हुआ जम्म-श्रीनगर हाइवे ?

Jammu-Srinagar Highway : जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 पर एक बार फिर से आवाज़ाही पर रोक लगाई गई है. बता दें कि पिछले गुरुवार यानि 22 फरवरी को इस हाइवे पर ट्रैफिक बहाल किया गया था लेकिन खुलने के 4 दिन बाद सोमवार 26 फरवरी को एक बार फिर से इस हाइवे (NH 44) पर यातायात पर रोक लगी है. 

Jammu Srinagar Highway: 26 फरवरी को फिर बंद क्यों हुआ जम्म-श्रीनगर हाइवे ?
Stop

जम्मू Srinagar Highway : जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 पर एक बार फिर से आवाज़ाही पर रोक लगाई गई है. बता दें कि पिछले गुरुवार यानि 22 फरवरी को इस हाइवे पर ट्रैफिक बहाल किया गया था लेकिन खुलने के 4 दिन बाद सोमवार 26 फरवरी को एक बार फिर से इस हाइवे (NH 44) पर यातायात पर रोक लगी है. 

ऐसे में, इसकी वजह को लेकर आपके मन में जरुर ये सवाल उठा होगा कि क्या फिर से इस हाइवे पर कोई लैंडस्लाइड की घटना तो नही हुई? तो हम आपको बता दें कि ऐसा नही है. बल्कि सड़क मरम्मत कार्य के कारण इस हाइवे को बंद किया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, हाइवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक पर रोक लगाई गई है. और अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करने और लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी. 

अधिकारियों ने कहा कि, दलवास में सड़क की मरम्मत के चलते श्रीनगर-जम्मू हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. उन्होंने कहा कि, श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर दलवास में मरम्मत कार्य के चलते यातायात की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई थी. 

 

 

हालांकि इस हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए कबतक खोला जाएगा इसके लेकर फिल्हाल कोई जानकारी नही आई है. जानकारी मिलते ही अपडेट की जाएगी.  लेकिन आपको बता दें कि पिछले दिनों ये हाइवे भयानक लैंडस्लाइड की वजह से 3 दिन तक (20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक ) बंद रहा था. जिसकी वजह से हाइवे से गुज़रने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब एक बार फिर से इस हाइवे के बंद होने से लोगों को दिक्कत तो जरुर होगी. लेकिन सड़क मरम्मत भी ज़रुरी है. 

हाइवे खुलने की जानकारी मिलते ही आपको अपडेट किया जाएगा. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io